Uttar Pradesh में जेलकर्मी ने बच्चे के गाल पर लगा दी मुहर| Lakhimpur| UP Police | Jail | Assault

2023-01-29 144

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचे 4 साल के मासूम बच्चे के गाल पर जेल कर्मियों ने मोहर लगा दी. चार साल का मासूम बच्चा अपनी दादी के साथ जेल में बंद अपने बड़े भाई से मुलाकात करने पहुंचा था. जैसे ही बच्चे ने मोहर के लिए हाथ आगे किया तो जेल के गेट पर मौजूद कर्मचारियों ने उसके गाल पर ठप्पा लगा दिया.

#Lakhimpur #UPPolice #UttarPradesh #UPNews #LakhimpurKheri #UttarPradeshPolice #Jail #Personnel #Jailor #Prison #HWNews