उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचे 4 साल के मासूम बच्चे के गाल पर जेल कर्मियों ने मोहर लगा दी. चार साल का मासूम बच्चा अपनी दादी के साथ जेल में बंद अपने बड़े भाई से मुलाकात करने पहुंचा था. जैसे ही बच्चे ने मोहर के लिए हाथ आगे किया तो जेल के गेट पर मौजूद कर्मचारियों ने उसके गाल पर ठप्पा लगा दिया.
#Lakhimpur #UPPolice #UttarPradesh #UPNews #LakhimpurKheri #UttarPradeshPolice #Jail #Personnel #Jailor #Prison #HWNews